हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीन जनपदों में फैले हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र को कुल 24 जोन और 196 सेक्टरों में बांटा गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। चुनाव से पूर्व इन क्षेत्रों में चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों पर पुलिस नकेल कसेगी। चुनाव से पूर्व ही लाइसेंसी असलहों को जमा कराया जाएगा।
चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। हालांकि चुनावी तैयारियों को लेकर पूर्व में ही जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने की नसीहत दी जा चुकी है। अधिकारियों की टीमें भी लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेती घूम रही हैं। चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों की सूची थानों में तैयार हो रही हैं। पुलिस ने इनकी निगरानी के साथ ही इन्हें पाबंद करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा सीट तीन जनपदों में फैला हुआ है। पांचवें चरण में 20 मई को इस सीट पर चुनाव है। तीन मई तक नामांंकन दाखिल होंगे। चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर 15 उड़नदस्ते टीमें तैयार की गई हैं, जो कि आचार संहिता का पालन कराने के साथ ही चुनावी खर्चे पर पैनी नजर रखेंगी। 15 स्थैतिक निगरानी टीमें, पांच वीडियोग्राफी, पांच वीडियो अवलोकन, पांच सहायक व्यय लेखा प्रेक्षक, पांच लेखा टीमें व पांच आदर्श आचार संहिता की टीमें गठित हो चुकी हैं।