गांजे बाजे के साथ निकाली गई रंगीला कावर यात्रा के बैनर तले शिव बारात

सोनभद्र। विगत वर्षो के भाती इस वर्ष भी रंगीला कावर संघ के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिव बारात निकाली गई शिवबारात पूरे नगर में भ्रमण करते हुए बरैला मंदिर तक जाती हैं जिसमें संरक्षक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धरमवीर तिवारी मिठाइलाल सोनी ने बताया शिव बारात के बारे में बताते हुए कहा कि कि शिव यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस बारात में ब्रह्मा और विष्णु महेश अगुवाई कर रहे थे. कहते हैं कि महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था, इसलिए शंकर जी की बारात निकाली जाती हैं।विष्णु और ब्रह्मा आदि देवताओं के समूह अपने-अपने वाहनों (सवारियों) पर चढ़कर बारात में चले। शिवजी के सुंदर मस्तक पर चन्द्रमा, सिर पर गंगाजी, तीन नेत्र, साँपों का जनेऊ, गले में विष और छाती पर नरमुण्डों की माला थी। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू सुशोभित है।
रंगीला कावर संघ के अध्यक्ष महेश कुमार सोनी मल्लू ने बताया प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी रंगीला कावर के द्वारा शिव बारात बहुत भब्य रूप मे निकाला गया बारात में नगर से काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुये जिसमे डॉ हरी आनन्द, प्रमोद गुप्ता मिठाई लाल सोनी,अजय, विनोद सोनी ,दिनेश सोनी,योगेश सिंह, छोटक सोनी अखिलेश कश्यप राहुल,सत्यम,दीपू सोनी,दीपक,राम ,विवेक, विशाल,चंदन,सोनी,रवि,संतोष, गोलु,चंदन सहित भारी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button