बैंक का कस्टमर केयर बन छात्र से हड़पे 49 हजार

बाराबंकी। बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक शातिर ने मेडिकल छात्र का क्रेडिट कार्ड रिनिवल करने की बात कहकर उसके खाते से 49 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सिंह की। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया। लखनऊ जनपद के रहने वाले मेडिकल के छात्र प्रशांत कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह नगर कोतवाली क्षेत्र के लकपेड़ाबाग स्थित केंद्रीय विद्यालय के समीप किराए के मकान में रहता है। उसकी पढ़ाई के लिए एक निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड परिजनों ने उसे दे रखा है। छात्र का कहना है कि बीती 6 अक्टूबर को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड रिनीवल करने की बात कही। जैसे ही छात्र ने मोबाइल खोलकर बैंक की साइड खोली। इसी बीच शातिर अज्ञात ने छात्र का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से पांच बार में 48 हजार 300 रुपये निकाल लिए। जिसकी शिकायत करने जब छात्र नगर कोतवाली व साइबर सेल अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर छात्र ने घटना की शिकायत एसपी से की। फिर एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात नंबर के विरुद्ध धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button