हिजाब पर बैन हटने की खबर पर बोलीं मुस्कान

मांड्या। हिजाब पर प्रतिबंध हटाने की सीएम सिद्धारमैया की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक के मांड्या जिले की छात्रा मुस्कान का बयान सामने आया है। मुस्कान वही छात्रा हैं जिन्होंने एक हिंदू संगठन के एक समूह के खिलाफ ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाया था।

हिजाब हमारा अधिकार
मुस्कान ने कहा कि हिजाब हमारा अधिकार है और हम सबको अब भाई-बहन की तरह रहने दें। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए मुस्कान ने कहा कि हिजाब हमारी संस्कृति है। यह हमारा अधिकार है। मेरा मानना है कि हमें अधिकार मिलेगा। शिक्षा में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

छात्रा ने कहा,

मैं सीएम सिद्धारमैया, मंत्री जमीर अहमद खान, स्पीकर यू.टी. खादर और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार को धन्यवाद देती हूं। मैं उन्हें हमारे अधिकार वापस देने के लिए धन्यवाद देती हूं। उन्होंने हमारी संस्कृति का समर्थन किया है। हम भाइयों और बहनों की तरह कॉलेज में पढ़ते थे। ऐसा हमेशा होना चाहिए।

लड़कियों को घर में रहना पड़ताः मुस्कान
छात्रा ने आगे कहा कि हिजाब पर प्रतिबंध के कारण कई लड़कियों को अपने घरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैं एक साल तक कॉलेज नहीं गई। अब, मैं पीईएस कॉलेज जा रही हूं। मुस्कान ने कहा कि दूसरों को भी बाहर आना चाहिए और परीक्षा देनी चाहिए।

बता दें कि पिछली सरकार के दौरान राज्य में हिजाब संकट गहराया था। मुस्कान ने कॉलेज परिसर में हिंदू समर्थक नारे लगा रहे छात्रों के एक समूह के सामने इस्लाम समर्थक नारा लगाया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

आतंकवादी ने किया था मुस्कान का समर्थन
आतंकवादी अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी ने मुस्कान की सराहना की थी और उसे बहन कहकर संबोधित किया था। एक वीडियो में उन्होंने भारत के मुसलमानों से अपनी आवाज उठाने की अपील की थी। इस घटनाक्रम का तब विरोध भी हुआ था।

Related Articles

Back to top button