फोटो-1 निर्माणाधीन इंटरलाकिंग मार्ग
लखीमपुर खीरी- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम आदेशों निर्देशों के बाद भी जनहित के निर्माण कार्यों सहित सभी विकास कार्यों में भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस की नीति की उन्हीं की पार्टी के कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा चन्द रूपयों के लालच में हवा निकालकर विपक्षियों को बोलने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।इसका बहुत ही छोटे स्तर पर और ताजा उदाहरण जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत चंदपुरा में देखा जा सकता है।बताते चलें आमजनता को सुविधा प्रदान करने के लिए भाजपा के कद्दावर नेता विधान परिषद सदस्य( एमएलसी) अनूप गुप्ता की निधि से सदर ब्लाक के चंदपुरा गंाव में नहर पटरी से जोड़ने के कच्चे रास्ते पर किए जा रहे मात्र 65 मीटर इंटरलाकिंग निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली करते हुए खुलेआम अव्वल के बजाय दोमा ईंट एवं मानकविहीन मिश्रण सामग्री का प्रयोग कर धन का बंदरबंाट किया जा रहा है।प्रदेश में सत्तारूढ दल के एमएलसी होने के कारण कोई कुछ कहने से बच रहा है।
वहीं निर्माण कार्य में लगे राजगीर मिस्त्री रूदाली ने काफी देर सोंचने के बाद बताया लगनी तो अव्वल ईंट चाहिए किन्तु जब दोमा ईंट आ रही है। हमें क्या करना मजदूरी बराबर ही मिलनी है।इस बाबत काफी प्रयास के बाद काम कराने वाले ठेकेदार अमरदीप से संपर्क होने पर बताया गया इस इंटरलाकिंग का बजट शायद ढाई तीन लाख होगा।पूरी जानकारी जेई साहब से पूंछकर बताएंगे।वहीं दोमा ईंट लगाए जाने की बात पर उन्होंने तपाक से कहा काम मानक अनुसार ही हो रहा है।
पुलिस की देखरेख में गायब हो गया मछली मंडी का गेट
फोटो-2 गेट हटाने के बाद खुली पड़ी मछली मंडी
शारदानगर खीरी- चोर उचक्कों द्वारा बंद पड़े सरकारी भवनों से दरवाजा खिड़की आदि निकाले जाने के तमाम मामले देख सुने होंगे किन्तु सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करने वाली पुलिस द्वारा अपनी सुविधा के लिए किसी सरकारी भवन का गेट उखाड़कर गायब करने का अजूबा मामला पहली बार सामने आया है।पुलिस के इस हैरतअंगेज कारनामें देखकर लोग भौचक तो हैं किन्तु बोलने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा है।पुलिस के इस कारनामें की चर्चा तो हो रही है।फिर भी खुलकर कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है।बताते चलें पूरे देश में शारदा सहायक बहुद्देशीय सिंचाई परियोजना के नाम से मशहूर शारदानगर में शासन द्वारा कुछ समय पहले ही सुरक्षा व्यवस्था एवं क्षेत्र में अपराध की रोकथाम कर प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चैकी को उच्चीकृत थाने की स्थापना की गई है।यह कोतवाली सदर धौरहरा एवं फूलबेहड़ के कुछ भागों को मिलाकर बनाया गया है।
वहीं शासन द्वारा मछली उत्पादन का बड़ा क्षेत्र होने के कारण मछली व्यसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए करोड़ों रूपया खर्च कर थाने के ठीक सामने मछली मंडी का निर्माण कराया गया है।करीब एक सप्ताह पहले उक्त मछली मंडी का कीमती मुख्य गेट अचानक गायब हो गया।जब उसका पता किया गया तो सूत्रों से जानकारी मिली थाने में तैनात सिपाहियों साहिद अली एवं राजू यादव ने ही किसी वाहन से टक्कर मारकर उक्त गेट को तोड़कर गायब करने के पश्चात मछली मंडी के अन्दर ही अवैध रूप से अपना आशियाना बना लिया है।इस बाबत शारदा नगर के एसओ ने कुछ बताने के बजाय कहा आप आकर स्वयं देख लो।