बनारस-नई दिल्ली -बनारस एक्सप्रेस को सांसद ने किया रवाना

एक जून से बलिया नई दिल्ली एक्सप्रेस के नाम से चलेगी ट्रेन

बलिया। रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली -बनारस (द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस) का बलिया रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया है। जिसका शुभारंभ सांसद वीरेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सांसद वीरेन्द्र सिंह ने बनारस-नई दिल्ली -बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को बलिया स्टेशन तक यात्रा विस्तार करने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कहाकि भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है जो सस्ता होने के कारण आम जनता के लिए बहुत उपयोगी है। बताया कि बलिया के लोग लगातार बलिया से नई दिल्ली के लिए अतिरिक्त एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे थे। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कई बार पत्र लिखकर बनारस-नई दिल्ली -बनारस एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार करने का प्रस्ताव रखा। यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु बनारस-नई दिल्ली -बनारस एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार मिल गया है। इससे बलिया जिले के यात्रियों विशेष कर व्यापारियों, कामगारों, किसानों एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ होगा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से अनुरोध किया कि बलिया रेलवे स्टेशन से महानगरों से जोड़ने वाली ट्रेनों में एक बोगी किसान के लिए मोटे आनाज के निर्यात के लिए अवश्य लगाए। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को नसीहत देते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है। हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और अपना उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि मैं सांसद वीरेन्द्र सिंह का हार्दिक स्वागत करता हूँ। जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से अपना बहुमूल्य समय निकाल कर बलिया रेलवे स्टेशन पर बनारस-नई दिल्ली -बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के यात्रा विस्तार का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुए इस समारोह में उपस्थित हुए हैं। मैं इस समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत करता हूँ। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की रेल प्रशासन द्वारा बलिया तक विस्तारित गाड़ी सं 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली -बनारस (द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस) 01 जून,2024 से बलिया-नई दिल्ली के मध्य परिवर्तित गाड़ी संख्या 22581/22582 से संचालित होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, सहायक मंडल इंजीनियर/बलिया सुयश द्विवेदी सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक, स्टेशन के कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button