ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किए गए बलिया डीडीओ…

डीडीओ के खिलाफ विकास भवन के कर्मचारियों ने सीडीओ से मिल की थी कार्रवाई की मांग

डीडीओ की फटकार से स्टेनो हो गए थे बेहोश

पूर्व में भी कई बार डीडीओ के खिलाफ हुई थी शिकायत

बलिया। जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा को शासन ने ग्राम विकास आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। इन पर दो दिन पहले ही स्टेनो को फटकारने का आरोप लगा था। मंगलवार को राज्य कर्मचारी संघ भी सीडीओ से मिलकर शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद एक्शन लिया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास अनुभाग लखनऊ ने जारी आदेश में कहा है कि तात्कालिक प्रभाव से राजित राम मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, बलिया (पदोन्नत संयुक्त संयुक्त विकास आयुक्त/मुख्य विकास अधिकारी/ संयुक्त नव आयुक्त/ संयुक्त मिशन निदेशक) को कार्यालय, आयुक्त ग्राम्य विकास से सम्बद्ध किया जाता है। राजित राम मिश्रा अपने नवीन पद का कार्यभार तत्काल ग्रहण कर शासन एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश लखनऊ को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि विकास भवन में बीते सोमवार की दोपहर डीडीओ राजित राम मिश्र की फटकार से स्टेनो गौरीशंकर राम बेहोश होकर फर्श पर गिर गए थे। जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। स्टेनो का आरोप है कि डीडीओ से उन्हें जानमाल का खतरा है। इसी को लेकर विकास भवन के अन्य कर्मचारियों ने मंगलवार को डीडीओ के खिलाफ सीडीओ से मिलकर कार्रवाई की मांग की। डीडीओ के रवैये को लेकर पूर्व में भी कई बार विकास भवन के कर्मचारी सीडीओ से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसबीच डीडीओ और स्टेनो के बीच हुए मामले के बाद विकास भवन के कर्मचारी पूरी तरह से डीडीओ के खिलाफ लामबंद हो गए। जिसके बाद शासन ने एक्शन लिया।

Related Articles

Back to top button