पीलीभीत l बीसलपुर में स्थित बाला देवी रोशन लाल पीजी कॉलेज आफ हायर एजुकेशन एवं फार्मेसी में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, वार्षिकोत्सव को सफल बनाए जाने को लेकर कई महीनो से तैयारी की जा रही थी, जिसको अंतिम रूप दिया गया, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश किया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल एवं प्रबंधक डॉ रत्नेश गंगवार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया l इस दौरान सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर विद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस दौरान आए अतिथियों ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग एवं ड्रेस वितरित किए l कॉलेज में सरस्वती वंदना गणेश वंदना स्वागत गीत सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस समेत करीब दो दर्जन कार्यक्रम पेश किए गए इस मौके पर बीएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा रिया गंगवार को मिस बाला देवी का खिताब मिला तो वही बा फर्स्ट ईयर के छात्र ऋषभ गंगवार को मिस्टर बाला देवी चुना गया, इस दौरान कॉलेज में बरेली मंडल की कई राजनीतिक हस्तियों ने भी हिस्सा लिया इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रत्नेश गंगवार ने स्वागत किया छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर रत्नेश गंगवार ने बीसलपुर के बाला देवी रोशन लाल कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में प्रतिदिन क्लास लगते हैं सभी छात्र-छात्राएं क्लास अटेंड करें एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की l