-पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा मांस की सैम्पलिंग पर अड़े बजरंग दल कार्यकर्ता
उन्नाव। दही इंडस्ट्री क्षेत्र एक स्लाटर हाउस मे बिहार से पहुंचे 2 फ्रीजर कंटेनर को बजरंग दल कार्यकर्तओं ने पकड़ा। जिसके बाद गौमांस लोड होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा बजरंग दल कार्यकर्ता मांस की सैम्पलिंग पर अड़े रहे वही कार्रवाई न किये जाने पर बजरंगदल कार्यककर्ता ने आत्मदाह की धमकी दी।
शुक्रवार को बिहार राज्य से पीछा करते हुए बजरंगदल के कुछ कार्यकर्ता उन्नाव के दही इंडस्ट्री क्षेत्र एक स्लाटर हाउस तक पहुंचे। जहाँ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कंटेनर को स्लाटर हाऊस के भीतर जाने से रोक दिया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँचे दही थाना प्रभारी से कोई कार्रवाई न किये जाने एवं मांस की सैम्पलिंग को लेकर बजरंगदल कार्यकर्ताओं की तीखी झड़प हुई। इस दौरान पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा बजरंगदल कार्यकर्ता ने आत्मदाह की धमकी भी दी। वही जानकारी के अनुसार मामला बढ़ता देख सूचना पर सीओ समेत अन्य अफसरों के मौजूद होने एवं जांच में जुटे होने की बात बताई गयी।