हमीरपुर : बीते दिनों जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला होने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल ने बुधवार को राठ के आंबेडकर चौराहे पर आतंकियों का पुतला फूंक राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
जम्मू कश्मीर के कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया था। हमले के बाद बस खाई में गिर गई और 10 तीर्थ यात्रियों की जान चली गई। इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश है। बुधवार को राठ इकाई के विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आंबेडकर चौराहा पहुंचकर पाकिस्तान के जिहादी आतंकवादी संगठन का पुतला फूंककर विरोध जताया है। बजरंग दल के जिला संयोजक सचिन शर्मा ने बताया की जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तानी आतंकवादियों का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जागी थी लेकिन आतंकवादियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिसका खामियाजा निहत्थे व निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पुतला फूंकने के बाद संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर संगठन के सचिन शर्मा, फूल सिंह, धीरेंद्र सिंह, राकेश गुप्ता, अजय हिंगवासिया, लवकेश राजपूत, सनी साहू, खलक सिंह, दीपेंद्र सिंह सुनील तोमर, उपेंद्र कुमार वर्मा सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।