जम्मू में श्रद्धालुओं पर हुए हमले को लेकर बजरंग दल आक्रोशित

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, कहा आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम की जरूरत

लखीमपुर-खीरी। बीते दिनों जम्मू कश्मीर के राजोरी में आतंकवादियों द्वारा श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोली चलाकर 10 लोगों की निर्मम हत्या करने के मामले में बजरंग दल ने बुधवार को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मांग की आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

  बुधवार को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, जिला संयोजक आनंद दीक्षित, सह संयोजक तुषार सिसौदिया, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद्र पांडे व प्रांतीय प्रचार प्रमुख आचार्य संजय मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कहा कि शिवखोड़ी जाते समय हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया। जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए। यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। जिसके कारण सभी लोग आक्रोश में है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। है। बजरंग दल इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए मांग करता है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दे। ताकि ऐसी घटनाओं की पुर्नवृत्ति न हो। इस दौरान विभाग संयोजक अनुज तिवारी, पंकज जायसवाल, आनंद दीक्षित, शिव नारायण पासवान, इंद्र पाल वर्मा, मनोज पांडे, संदीप मिश्रा, सूर्यमणि मिश्रा, वीरेष वर्मा, विराट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button