बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुरु हुई मायावती की बैठक

लखनऊ। पांच राज्‍यों में हुए व‍िधानसभा चुनाव के नतीजों व उनमें बहुजन समाज पार्टी की स्‍थ‍िती को देखते हुए आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय में मायावती ने बैठक शुरु कर दी है। बैठक में व‍िधानसभा चुनाव पर‍िणामों के बाद उभरी चुनौतियों को देखते हुए अब मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के ल‍िए पार्टी पदाध‍िकार‍ियों को संकेत दे द‍िए हैं।

आज की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रत्‍याश‍ियों के नाम पर भी चर्चा होगी। नतीजों की जमीनी रिपोर्ट के आधार पर नए सिरे से लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में मायावती पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगी। वहीं मायावती 15 जनवरी को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले उनके जन्मदिन के संबंध में भी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगी।

बता दें क‍ि पिछला चुनाव सपा-रालोद से गठबंधन कर लड़ने वाली मायावती ने अबकी अकेले अपने दम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। हालांकि, राज्यों के चुनावी नतीजों को देखते हुए माना जा रहा है कि अकेले चुनाव लड़ने की दशा में बसपा के सामने अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की बड़ी चुनौती होगी। पिछले चुनाव में बसपा के 10 सांसद चुने गए थे, जबकि एक दशक पहले अकेले चुनाव लड़ने पर पार्टी शून्य पर सिमट कर रह गई थी।

Related Articles

Back to top button