बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इलेक्टोरल बॉन्ड का उठाया मुद्दा…

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा-“रक्षा सौदों आदि में भ्रष्टाचार के बाद चर्चित गुप्त चुनावी बाण्ड से उगे धनबल द्वारा देश की राजनीति एवं चुनाव को भी जनहित व जनमत से दूर करने की प्रक्रिया के विरुद्ध मा. सुप्रीम कोर्ट का ताज़ा फैसला महत्वपूर्ण, किन्तु संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास ज़रूरी


वहीं पूर्व सीएम मायावती ने आगे लिखा-“जहां सहारा वहां इशारा, इससे बचने के लिए बीएसपी बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के धनबल से दूर है और जिस कारण यूपी में चार बार बनी सरकार में जनहित, जनकल्याण तथा गरीबी व पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ऐतिहासिक पहल किए, जबकि दूसरी पार्टियाँ अधिकतर स्वार्थ में ही लगी हैं। 

Related Articles

Back to top button