बहराइच। जंगल से सटे गांव निवासी किसान मंगलवार शाम को गेहूं के फसल में खाद डाल रहा था। तभी झाड़ियां से निकाल कर आए तेंदुए ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर गया। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सिरसियन पुरवा निवासी संकटा प्रसाद पुत्र पुत्ती लाल अपराह्न 3बजे अपने गेंहू की फसल में खाद डाल रहे थे। तभी अचानक घात लगाये तेन्दुए ने हमला कर दिया।बगल के खेत में काम कर रहे लोगों ने हांका लगा कर तेन्दुए को भगाया।
परिजनों ने बताया की घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सुजौंली पीएचसी ले गये, लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर न होने के कारण मिहींपुरवा सीएचसी ले आया गया। हमले की जानकारी मिलने पर मौके पर कतर्निया वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर सुरेन्द्र तिवारी, वन दरोगा ऋषभ प्रताप पहुंचे।
वन क्षेत्राधिकारी कतर्निया ने बताया की चहलवा के संकटा प्रसाद को खेत में काम करते समय तेन्दुए ने हमला कर दिया। मौके पर पहुंच कर सीएचसी मिहींपुरवा इलाज के लिए ले आया गया है। घायल के परिजनों को वन विभाग की तरफ से तत्काल रूप से 5000रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करा दिया गया है