बदायूं : पांच तहसीलों के 519 जोड़े बंधेंगे शादी के बंधन में

बदायूं। सामूहिक विवाह का आयोजन 15 दिसंबर को होगा, जिसमें जिले की पांचों तहसीलों के 519 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे।
तहसील बिल्सी के विकास खंड अंबियापुर में तीन ब्लॉकों इस्लामनगर, उझानी और अंबियापुर की नगर पंचायत इस्लामनगर, रुदायन, बिल्सी, उझानी और कछला नगर पंचायत के 157 जोड़े शामिल होंगे। वहीं दातागंज विकास खंड मुख्यालय पर दातागंज, उसहैत, उसावां, ककराला और अलाुपर के 70 जोड़े, सदर के विकास खंड सलारपुर में नगर पालिका बदायूं, कुंवरगांव, सखानूं, गुलड़िया और वजीरगंज के 131 जोड़े, सहसवान विकास खंड मुख्यालय पर सहसवान और दहगवां के 19 जोड़े, बिसौली मदनलाल इंटर कॉलेज के मैदान पर बिसौली, फैजगंज बेहटा, सैदपुर, मुड़िया धुरेकी के 142 जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल होंगे।

लगेंगे ड्रोन कैमरे
समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पंडाल में ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button