हमीरपुर : हमीरपुर डिपो से करीब आधा सैकड़ा सवारियां लेकर जा रही राठ डिपो केवल सात किमी दूरी पर जाकर धोखा दे गई। जिसके चलते करीब एक घंटे तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शनिवार को कानपुर से हमीरपुर पहुंची एक राठ डिपो की रोडवेज बस करीब साढ़े चार बजे वहां से यात्रियों को लेकर राठ की ओर रवाना हुई थी। जो मुख्यालय से करीब सात किमी दूरी जाकर कलौलीतीर गांव के पास बीच रास्ते बंद पड़ गई। रोडवेज बस के बंद होने से यात्रियों में हलचल मच गई। चालक से पूछने पर पता चला कि बस के इंजन में खराबी आई है। जिसके कारण इंजन में आवाज आने के साथ बस से मोबिल आयल बहने से बस बंद हो गई है। रोडवेज के खराब होने से उसमें सवार करीब आधा सैकड़ा यात्री करीब एक घंटे तक दूसरी बस का इंतजार करते रहे। इस दौरान यात्री व छोटे बच्चे प्यास से बेहाल रहे। परिचालक रघुनाथ सिंह ने कहा कि बस कानपुर से सही हालत में चली थी अचानक इंजन में कमी की वजह से इंजन का आयल बह जाने से समस्या आई है। इसकी उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जिसके बाद एक घंटे के बाद पहुंची दूसरी रोडवेज बस से यात्रियों को रवाना किया गया।