नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। साउदी विश्व कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं, यह भी कहना अब मुश्किल नजर आ रहा है। चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों 100 रन से हार का सामना करना पड़ा।
साउदी हुए बुरी तरह से चोटिल
दरअसल, टिम साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई है, जिसके चलते वह मैदान पर ही बेहद दर्द में नजर आए थे। साउदी को यह चोट इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में जो रूट का कैच पकड़ने के दौरान लगी। न्यूजीलैंड के स्टार बॉलर को मैदान से बाहर जाना पड़ा और वह फिर दोबारा ग्राउंड पर नहीं उतर सके। साउदी बैटिंग करने के लिए नहीं आए। टिम साउदी की इंजरी ने न्यूजीलैंड टीम की टेंशन बढ़ा दी है। साउदी अगर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते हैं, तो यह कीवी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
चौथे वनडे में मिली हार
सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 311 रन लगाए। टीम की ओर से डेविड मलान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान जोस बटलर ने 36 रन का योगदान दिया। इंग्लिश टीम से मिले 312 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 211 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
फ्लॉप रहा कीवी टीम का बैटिंग ऑर्डर
न्यूजीलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिककर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। विल यंग अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और महज 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हेनरी निकोलस ने 41 रन बनाए और वह मोईन अली का शिकार बने। रचिन रविंद्र ने टीम की ओर से सर्वाधिक 61 रन बनाए। हालांकि, दूसरे छोर से उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।