गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी बोलेरो

बदायूं । गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी बोलेरो
प्रसूता को लेकर जा रही बोलेरो गन्ना लदी ट्राली में पीछे से घुस गई। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन बोलेरो सवार लोग बाल बाल बच…
गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी बोलेर प्रसूता को लेकर जा रही बोलेरो गन्ना लदी ट्राली में पीछे से घुस गई। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन बोलेरो सवार लोग बाल बाल बच गए।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव जरारा निवासी राजीव घर की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बिल्सी प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर जा रहे थे। तभी बिसौली सहसवान मार्ग पर गांव राज बरौलिया के समीप आगे से जा रही गन्ना लदी ट्राली से टकरा गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना में कार सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

भकियू का धरना शुरु

बदायूं । भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मालवीय आवास पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना स्थल पर जिले भर से किसान पहुंचे हैं।
धरना प्रदर्शन में जिले में छुट्टा गोवंशों का मुद्दा छाया हुआ है। इसके साथ ही किसान नेताओं द्वारा बैंकों द्वारा लिए गए लोन माफी की मांग की जा रही है। मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने कहा कि जिले में डीएपी के बाद यूरिया की समस्या बनी हुई है। किसानों के लिए यूरिया ओवररेट दी जा रही है। जिससे किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है,अगर जल्द ही पर्याप्त मात्रा में ज़िले में यूरिया को उपलब्ध नहीं कराया गया एवं निर्धारित दर पर यूरिया नहीं बेची गई तो भाकियू सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार ने कहा कि छुट्टा पशुओं की वजह से किसानों को रात खेतों पर बितानी पड़ रही है। छुट्टा गोवंश गौशाला भिजवाए जाए। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी किसानों की इन समस्याओं को लेकर दो बजे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देंगे।

Related Articles

Back to top button