बाराबंकी। बाराबंकी हॉकी संघ द्वारा आयोजित जनपदीय हॉकी लीग में पहला मैच महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब और बाबू सोसायटी के बीच खेला गया। मैच से पहले बाराबंकी हॉकी संघ के सचिव मजहर अज़ीज़ खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के मैच की शुरुआत की। उसके उपरांत दोनो टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। खेल के शुरुआती 15वे मिनट में बाबू सोसायटी के मोहमद आदिल ने मैदानी गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलवा दी। खेल के 18वे मिनट में आदिल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा गोल कर दिया। 20वे मिनट में आदिल ने एक बार फिर गोल करके अपनी पहली हैट्रिक बनाई। पहले हाफ में स्कोर 3-0 रहा। दूसरे हॉफ में एक बार फिर बाबू क्लब ने खेल में अपना दबदबा बनाते हुए माज अहमद ने एक गोल करके मैच को एक तरफा बना दिया।
खेल समाप्ति के 15वे मिनट में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी महफूज़ ने एक गोल करके जीत का अंतर कम दिया। और अंत में बाबू सोसाइटी ने 4-1 से पहला मैच जीत लिया। वहीं दूसरा मैच स्टेडियम रेड और बंकी क्लब बी के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम रेड टीम के देवाशीष ने 10वे मिनट में पहला गोल किया। जवाब मे बंकी टीम ने एक मिनट बाद ही प्रीतम ने एक गोल करके मुकाबला बराबर कर दिया। खेल के पहले हाफ के 19वे मिनट में हर्षित वर्मा ने पेनाल्टी स्ट्रोक से खेल का दूसरा गोल करके स्टेडियम रेड ने 2 गोल की बढ़त हासिल कर ली। बंकी क्लब ने काफी मेहनत की गोल करने की पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई और स्टेडियम रेड ने लीग में बढ़त बना ली। इस अवसर पर चंदा रानी, हॉकी कोच विवेक प्रकाश, विजय अवस्थी, मुजीब अहमद, अयाज़ अहमद, अभिषेक सिंह आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।