10दिवसीय मानस सम्मेलन का समापन, सैकड़ो ने ग्रहण किया प्रसाद
हैदरगढ़ बाराबंकी। ब्रह्मलीन बाबा प्रेम दास जी की कुटी पर आज जयकारों के बीच विशाल भंडारा संपन्न हो गया। इस दौरान महंत 108 लालता दास जी महाराज के दूर-दराज से आए चेलों ने उनका जलाभिषेक पूजन अर्चन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे का जयकारों के बीच पूरे वैदिक रीति से समापन हो गया। इस मौके पर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बाबा प्रेमदास जी के दरबार में महंत श्री 108 बाबा श्री लालता दास जी महाराज के संयोजन में चतुर्मास व्रत के बाद 9 दिनों का मानस सम्मेलन व रामकथा का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। इस मौके पर प्रथम दिन से ही यहां पर बने यज्ञशाला में हवन पूजन का कार्यक्रम श्री रामचरित मानस की चौपाइयां के माध्यम से किया जाता रहा। इस दौरान 10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन आज बाबा जी के शिष्यों ने उनका विधिवत पूजन अभिषेक किया। इसके अलावा यहां पर दोपहर को संतों की संगत से भंडारे का शुभारंभ किया गया। ठाकुर जी को भोग लगाया गया और फिर देर रात तक चलता रहा। भंडारे में प्रमुख रुप से , सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया, शिवा मिश्रा, तेज प्रताप सिंह, आंनद बाजपेई, डॉ राधेश्याम मौर्य, आंनद सिंह, तीरथ दीक्षित,बाबा रामतीरथ दास जी, श्याम सुंदर मिश्र मोती बाबा विजय कुमार शुक्ला, ममता साहू, अजय साहू, रामनरेश अवस्थी, आलोक तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया, आशुतोष मिश्रा रवि पाठक श्रीकांत द्विवेदी, अंबिकेश सिंह अमित शुक्ला, सुरेश तिवारी ,राजेश सिंह,एडवोकेट राज नारायण शुक्ला ,सुरेश वर्मा, सौरभ मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी ,सत्यम द्विवेदी, देवी प्रसाद, जितेंद्र कुमार ,रोहित मिश्रा ,महेंद्र मिश्रा अविनाश कुमार, बाबा के लाला साहू,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। बाबा शुक्ला, सुरेश तिवारी ,राजेश सिंह,एडवोकेट राज नारायण शुक्ला ,सुरेश वर्मा, सौरभ मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी ,सत्यम द्विवेदी, देवी प्रसाद, जितेंद्र कुमार ,रोहित मिश्रा ,महेंद्र मिश्रा अविनाश कुमार, लाला साहू,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।