हैदरगढ़ बाराबंकी। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के नेराकबूलपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा भैसासुर बाबा के नाम छोड़ा गया एक भैसा बीते कई दिनों से लापता है। ग्रामीणों ने भैसा ढूढ़ने में काफी मशक्कत की लेकिन कही कुछ पता नही चला तो मामले की लिखित शिकायत थाना प्रभारी से किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेराकबूलपुर गांव में बाबा भैंसा श्वर का एक प्राचीन मंदिर है। पुराने समय से ग्रामीणो की आस्था बाबा के प्रति है। ग्रामीण की माने तो बाबा के स्थान पर सच्चे दिल से मांगी गई सभी मुरादे पूरी होती है। यही वजह रही कि गांव के एक ग्रामीण ने बाबा के नाम पर एक भैंसा बीते कई वर्ष पूर्व छोड़ दिया था जो गांव में ही अक्सर रहता था। दिसम्बर माह में भैंसा अचानक गायब हो गया जिसके बाद से स्थानीय ग्रामीण भैसा की खोज में जुट गए, लेकिन भैसा कही नही मिला तो ग्रामीणों ने उक्त जानकारी ग्राम प्रधान देवेन्द्र वर्मा को दिया।
जिसके बाद ग्राम प्रधान ने 15 दिसम्बर को मामले की लिखित तहरीर प्रभारी निरीक्षक लोनीकटरा को दिया। आज कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस भैंसासुर का भैंसा ढूढने में असमर्थ सावित हो रही है। ग्राम प्रधान ने श्री वर्मा ने बताया कि उक्त भैसा पूजा पाठ के काम तो आता ही था साथ ही पशु पालकों के भी काम आ जाता था लोग अपने पशुओं को सीमेन डलाने पशु चिकित्सालय नही जाना पड़ता था। जो भैसा था वह अच्छी नश्ल का था। श्री वर्मा ने यह भी बताया कि शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। वही इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक से बात किया तो उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान मे नही है। वही गांव के ग्रामीणों से बात किया तो सभी का कहना था कि पुलिस का प्रार्थना पत्र दिया गया है।