अय्यूब खां उपाध्यक्ष टेट पास मुअल्लिम रहबर ऐ उर्दू ऐसो० को नेशनल उर्दू एवार्ड से किया गया सम्मानित

इस्लामनगर:- उर्दू शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और 4000 उर्दू भर्ती मैं की गई कोशिश को लेकर मोहम्मद अय्यूब खान को बिहार की राजधानी पटना मैं सम्मानित किया गया। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की तरफ से आयोजित नेशनल उर्दू एवार्ड प्रोग्राम हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें भारत के सभी राज्यों से संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं के लिए अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 100 शिक्षक कर्मचारीयों को नेशनल भाषा टीचर एवार्ड / नेशनल उर्दू एवार्ड से सम्मानित किया जाता है। जिसमें उत्तरप्रदेश के बदायूँ जिले से मोहम्मद अय्यूब खान को पटना में आयोजित सम्मान समरोह में नेशनल उर्दू एवार्ड / गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। जिस को लेकर प्रदेश भर में खुशी की लहर है। बता दे कि ये एवार्ड 1 जनवरी को पटना में आयोजित प्रोग्राम में दिया गया। ज्ञात रहे कि मोहम्मद अय्यूब खान ने उर्दू के लिय अलेखनीय कार्य किए है, उन्होंने 4000 उर्दू भर्ती की लड़ाई हाईकोर्ट से लेकर
सुप्रीमकोर्ट तक लड़ी, उन्होंने उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिले के कई पिछड़े इलाकों में उर्दू शिक्षा को लेकर जागरूकता मुहिम चलाई थी। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर ने प्रशस्तिपत्र ओर हरयाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रफ़ीक़ साहब ने गोल्ड मेडल ओर तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष जनाब वसिउद्दीन साहब ने शाल भेंट करके सम्मानित कीया

इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों विकास कुमार राणा, तालिब हसन, सीमा भाटी सैनी व मोहम्मद मोहसिन भी मौजूद रहे।

मुबारकबाद देने वालों में टेट पास मुअल्लिम रहबर ऐ उर्दू एसोसिएशन की अध्यक्षा उम्मे सफिया फरीदी व ज़ुबैर खान, अलीम मोहम्मद खान, शबाना परवीन, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली, चेयरमैन हाजी मुशाहिद अली, पेशे इमाम जामा मस्जिद हाफिज नसीमुद्दीन साहब, एडवोकेट असद अली, अब्दुल जलील सिद्दीकी, मतीन खान, डॉ आसिफ, एडवोकेट दुर्गेश, सुनील मिश्रा ,पूर्व चेरमेन वीरेंद्र लीडर , सादिक़ हुसैन, वसीम अहमद, डॉ सद्दाम, डॉ मनसब, जावेद अहमद, अब्दुल गफ्फार, गौसिया मिर्जा, मोहम्मद इरफान आदि ने खुशी का इजहार किया है।

Related Articles

Back to top button