आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए है वरदान-अवस्थी

सूरतगंज बाराबंकी। गरीब,मजदूर,महिलाओं और किसानों की हर तरह से हितैषी है केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार गरीबों के लिए सौंचालय, आवास,आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन, सुमंगला योजला, सुकन्या योजना जैसी सैकड़ों योजनाओं द्वारा लाभ प्राप्त हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत श्री योगी आदित्यनाथ गरीब जरूरतमंदों के लिए समर्पित हैं। कल में गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हो रहा है उक्त उद्गार ब्लॉक सूरतगंज इलाके के विकास खण्ड सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कजियापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सूरतगंज प्रमुख प्रतिनिधि कुमार आशीष सिंह, भाजपा
जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा ने भी सरकार की योजनाओं का बखान विस्तार रूप से किया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक के साथ सम्मानितजनों का दर्पण का स्वागत किया गया।

श्री अवस्थी ने आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास पत्र,चाभी, राशन कार्ड, उज्जवला कनेक्शन, शौचालय,किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र निःशुल्क वितरण किया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह,सीएससी अधीक्षक कुमार संजय पांडे, सूरतगंज प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार गुड्डू, कुर्मी सुनील कुमार,मनोज कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button