आयुर्वेदिक अस्पतालाें में भी इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ी

बदायूं। आयुर्वेदिक अस्पतालाें में भी इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभावों के कारण आयुर्वेदिक इलाज की ओर मरीजों का रुझान बढ़ा है।
जिला अस्पताल परिसर समेत जिले में 26 आयुर्वेदिक अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में इन दिनों रोजाना 1400-1500 मरीज पहुंच रहे हैं। हाल के दिनों में मौसम तेजी से बदल रहा है। आमतौर पर आयुर्वेदिक अस्पतालों में पुरानी और असाध्य बीमारियों के मरीज पहुंचते हैं। इन दिनों सर्दी, खांसी-जुकाम और सांस संबंधी मरीजों के अलावा पेट संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। बदलते मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ डॉक्टरों की कमी भी सामने आ रही है। 26 अस्पतालाें में से 16 में ही डॉक्टरों की तैनाती है। ऐसे में एक-एक डॉक्टर को अलग-अलग समय पर दो-दो अस्पतालाें में काम देखना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button