अयोध्या: अवध के जिले अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है. प्रभु श्रीराम के दर्शन करने दिल्ली से फ्लाइट के जरिए अयोध्या जाया जा सकेगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. 30 दिसंबर को वहां पर पहली फ्लाइट लैंड होगी और नए साल में 6 जनवरी 2024 से दिल्ली टू अयोध्या सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक 6 जनवरी से इन फ्लाइट का संचालन इंडिगो नाम की विमानन कंपनी करने जा रही है. उसने इससे जुड़ी सभी लाइसेंसिंग प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. यानी जब 22 जनवरी 2024 को भव्य राममंदिर का उद्घाटन होगा ठीक उसी समय अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पहुंचने वाले श्रद्धालू वायु मार्ग से भी वहां पहुंच सकेंगे
सीएम योगी ने किया था एयरपोर्ट का निरिक्षण
हाल ही में सीएम योगी, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. अधिकारियों को 15 दिसबंर तक काम पूरा करने के आदेश दिए गए थे. अधिकारियों ने भी सीएम और केंद्रीय मंत्रियों को आश्वस्त किया था कि काम युद्ध स्तर पर जारी है और तय सीमा पर काम पूरा कर दिया जाएगा.
मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम आखिरी स्टेज में है. रनवे बनकर तैयार हो गया है. एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2200 मीटर है. दूसरे चरण में रनवे 3700 मीटर का हो जाएगा. टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा हो गया है. अब श्रीराम एयरपोर्ट 50 हजार स्क्वायर फीट का हो जाएगा.
रनवे पर नाइट लैंडिंग के लिए सभी इक्वीपमेंट लगा दिये गये हैं. कोहरे और धुंध में लैंडिंग के लिए कैट वन और रेसा सुविधाओं का काम भी पूरा हो गया है. लैंडिंग लाइट्स भी लगा दी गई हैं. एटीसी टावर बनाया जा चुका है. फायर स्टेशन बनाया जा चुका है. परियोजना में शामिल कुल 821 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी पूरा हो चुका है.