महिला सम्मान-महिला अधिकार विषय पर जागरुकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कुशीनगर- अपर जिला जज शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में महिला सम्मान एवं महिला अधिकार के सम्बन्ध में शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन पडरौना में किया गया।

इस संगोष्ठी में मार्ग संस्था(मल्टी एक्शन रिसर्च ग्रुप) से पूजा टम्टा को-आर्डिनेटर, एडवोकेट साजिया खान, एडवोकेट हिमानी प्रभाकर इम्प्लीमेन्टर, अविनाश कुमार मिश्र परियोजना सहायक एवं विभिन्न विभागों से क्रमशः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर से चीफ लीगल एड डिफेन्स काैंसिल नरेन्द्र कुमार मिश्र, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काैंसिल राकेश कुमार मिश्र, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काैंसिल कमर जहाँ, अधिवक्ता बुद्घेश मणि पाण्डेय, वन स्टाप सेन्टर से रीता यादव सेन्टर मैनेजर, एस०आर्इ० पुष्पा राय, महिला शक्ति केन्द्र से प्रीति सिंह, एएचटीयू प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, माधुरी सिंह शिक्षिका एवं सीजेडब्ल्यू व आदि सोशल वर्कर के मध्य महिला उत्थान के सम्बन्ध में वार्ता किया गया।

शिविर में शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, से कोई भी महिला निःशुल्क विधिक सहायता व अपने मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकती है, जिसके लिए मात्र एक सामान्य प्रार्थना-पत्र देने की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, पीएलवी अमिताभ श्रीवास्तव, अनुसुइया सिंह, सफीना खातून, रिंकू शाही आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button