हमीरपुर : शुक्रवार को मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज से जिलाधिकारी राहुल पांडेय निर्देशानुसार स्काउट गाइड, एनसीसी व पीआरडी जवानों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया और 20 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि इस बार एक ही नारा हमाओ हमीरपुर, सब किओ वोट के साथ सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाएं और चाचा-चाची, दादा-दादी, मामा-मामी, भैया-भाभी को अपना-अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करें। रैली में जनपद के सीनियर स्काउट गाइड एनसीसी तथा पीआरडी के जवान नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर मतदाताओं एवं बाजार के व्यापारियों को जागरूक करने के लिए ई-रिक्शा पर माइक के माध्यम से उनको उनके वोट का महत्व बताया गया। रैली का संचालन अकबर अली लीडर ट्रेनर स्काउट एवं स्वीप कोआर्डिनेटर हमीरपुर ने किया। इस मौके पर स्काउट गाइड, एनसीसी एवं पीआरडी जवानों की रैली को राजकीय इंटर कालेज से रवाना करते हुए मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिद्धार्थ, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र विष्णुप्रिया, प्रधानाचार्य जीआइसी पवन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों में घूमी और जीआइसी में रैली का समापन हुआ।