एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली…

एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
।मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा ‘विश्व एड्स दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ० नीतेष त्रिपाठी ने स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा एड्स से इम्यूनिटी कमजोर होती है जिससे शरीर पर तरह-तरह के रोग हावी होते हैं। यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसका प्रभाव तुरन्त नहीं होता है। बचाव ही इस रोग से सुरक्षा का सबसे सरल उपाय है।
कार्यक्रमाधिकारी डॉ० सरिता सिंह ने बताया -इस प्रकार के आयोजन से लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता फैलती है जो इस रोग से बचने का एक कारगर उपाय है। हमें रोगी से नहीं, रोग से घृणा करनी चाहिए। युवा पीढां का दायित्व है कि वे इस गंभीर रोग पर चिन्तन करें तथा इसका समूल नाश करने का हर स्तर पर प्रयास करें।
इस अवसर पर ‘एड्स जानकारी ही बचाव है’ विषय पर स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर प्रर्दशनी लगाई गई। निबन्ध प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 6 उत्कृष्ट निबन्ध का चयन किया गया। जिसमें चयनित स्वयंसेविकाएं अंकिता वर्मा, मुस्कान वर्मा, अनामिका श्रीवास्तव, ताशू यादव, वर्तिका श्रीवास्तव, पलक पटेल व पोस्टर में प्रज्ञा पटेल, सीमा देवी, महक प्रजापति, अंजलि सिंह, प्रियंका देवी, गौरी श्री विश्वकर्मा, प्रीती द्विवेदी, स्लोगन में दिव्यांशी वर्मा, निदा बानो, निधि प्रजापति, अपूर्वा सिंह रहीं

Related Articles

Back to top button