राष्ट्रीय डेंगू दिवस निकाली गई जागरूकता रैली, गोष्ठी में बताए बचाव के टिप्स

हमीरपुर : जिला टीबी अस्पताल सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया और जागरूकता रैली निकालकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए गए।
गुरुवार को हमीरपुर स्थिति टीबी अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों ने सफाई रखने की शपथ ली। इस मौके पर एसीएमओ डा.महेशचंद्रा ने बताया कि डेंगू रोग मादा एडीज मच्छरों के काटने से फैलने वाला एक संक्रामक रोग है, यह एक गंभीर फ्लू जैसी बीमारी है जो आम तौर पर एडीज मच्छर के काटने के पांच-छः दिन के बाद बुखार आता है। जिसमें तेज सिरदर्द, हड्डियों जोड़ों में दर्द के साथ बुखार आता है। शरीर पर रेशेज भी आ सकते है। भूख की कमी, उल्टी मितली, प्लेट्लेटस में कमी आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं। अब मच्छर जनित रोगों में डेंगू भी मौत का कारण बन रहा हैं। डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी अस्तीन के कपड़े व मोजे पहने, खुले बदन न सोएं। बुखार की स्थिति में अधिक तरल व पेय पदार्थो का सेवन करें। फलों का जूस, ओआरएस घोल का सेवन करें। तले भुने व गरिष्ठ भोजन से बचें। मच्छरों से बचाव मच्छर प्रजनन स्थलों का उन्मूलन करें। घर व आस-पास की नियमित सफाई करे। घरों में गेंदा, तुलसी, पिपरमेंट, नीम, लेमनग्रास व यूकेलिप्टस इत्यादि पौधे लगाएं। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव, समाजसेवी जलीस खान मौजूद रहे। इस मौके पर सभी शपथ भी दिलाई गई और रैली निकालकर जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button