पीलीभीत। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर दुर्घटना रोकने संबंधी उपायों के प्रति जागरूकता का अवसर ग्लोबल साइंस क्लब के तत्वाधान में आज ऑनलाइन मोड में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंशिका,वैष्णवी, शिवांगी और एलेना ने अच्छा प्रदर्शन किया | वेद प्रकाश गंगवार अमित शर्मा तथा यामिनी मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हजारों सिपाहियों को समर्पित है जो हर क्षेत्र मेंअपनी जान खतरे में डालकर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं |4 मार्च 1972 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पहली बार मनाया गया और इसी दिन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना की गई इसीलिए इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में हर साल मनाते है|
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है| क्लब के राज्य लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि 2024 राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम है सेफ्टी लीडरशिप फॉर ईएसजी एक्सीलेंस का अर्थ है इकोनामिक सोशल एंड गवर्नेंस( पर्यावरण सामाजिक और शासन)| संगठन की माप और निगरानी इस प्रकार करते हैं कि उनका संगठन स्थिरता की राह पर कितना आगे है मापन के प्रमुख बिदु पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन है | हम संगठन इस प्रकार मापते हैं व निगरानी करते हैं कि संगठन स्थिरता की राह पर कितना आग, ईएसजी इस बात के लिए प्रेरक सिद्धांत बन जाता है नैतिक और जिम्मेदारी में से स्थाई तरीके से कार्य। करने के लिए अपने दृष्टिकोण और लक्ष्य को कैसे परिभाषित करती है| ईएसजीशून्य से 100 तक मापते हैं शून्य ईएसजी सबसे खराब 100 सबसे अच्छा मानते हैं |
हमें उद्योगों और उपक्रमों को ईएसजी उत्कृष्टता की ओर ले जाना है।