हमीरपुर : कुरारा ब्लाक के एक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तीसरे दिन ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल की उपस्थिति में पीटीओ चंदन पांडेय ने उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया और ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर पीटीओ ने बताया कि तेज गति से वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग न करें, अपने ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग करें, बाइक में दो लोग ही यात्रा करें, हेलमेट पहन कर बाइक चलाएं, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे में वाहन न चलाएं, कोहरे में आवश्यक होने पर ही यात्रा करें एवं कोहरे में यात्रा करते समय सावधानी बरतें। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने संबंधी शपथ भी दिलाई गई। सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन द्वारा कुरारा कस्बा एवं विकास खंड के गांवों में प्रचार किया गया। वहीं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एआरटीओ अमिताभ राय के द्वारा राठ तिराहे पर ट्रक चालकों को कोहरे में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया तथा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में रिफ्लेक्टिव टेप एवं एचएसआरपी की विशेष तौर पर जांच की गई। इस दौरान पांच वाहनों का चालान एक को सीज किया गया।