पीलीभीत। पुरनपुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के पास स्थित अग्रसेन चौराहे पर हरिसिंह पाल क्राइम इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों, दुकानदारों,राहगीरों को साइबर क्राइम से बचाने के साथ सोशल मीडिया के असुरक्षित उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया है। बुधवार को अग्रसेन चौराहे पर इसका आयोजन कर लोगो को जानकारी दी गई। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के असुरक्षित उपयोग से लोगो को ब्लैकमेल करने तथा उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद पुलिस ने इस अभियान को शुरू किया है। जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से पूरनपुर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर हरिसिंह पाल, कंप्यूटर ऑपरेटर कोमल सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।