विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित ।

अमेठी। जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0, अमेठी द्वारा 06 जनवरी 2024 को जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित दो दिवसीय उ0प्र0 ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य उ0प्र0 डॉ0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए युवाओं को खेल के वर्तमान महत्व और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। इस क्रम में युवा कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए बताया कि कबड्डी बालिका वर्ग में भेटुआ एवं बालक वर्ग में मुसाफिरखाना ने प्रथम स्थान, ऊॅची कूद में अविनाश, लम्बी कूद में अहमद रजा, शॉटपुट में अखिलेश, डिस्क थ्रो में चन्दन, कुश्ती में मो0 शोएब, वॉलीबाल सीनियर पुरूष वर्ग में मुसाफिरखाना तथा लम्बी कूद बालिका वर्ग में रूबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता बालक एवं बालिका के सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश कुमार, रीना वर्मा, निधि श्रीवास्तव, रागिनी पाण्डेय, अपूर्वा यादव सहित निर्णायक मण्डल में सुभाष, संजय, चन्द्रपाल, एस0पी0 सिंह, अरविन्द बहादुर व रामचन्द्र इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button