ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम पहले करेगी बल्‍लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं।

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 13 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं।

अहमदाबाद में फैंस से खचाखच भरा स्टेडियम
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले का फैंस में उत्साह ऐसा है कि सुबह से ही वह अहमदाबाद के स्टेडियम पहुंच गए। वहीं, ब्लू जर्सी पहने फैंस को देख पूरे स्टेडियम की रौनक दोगुनी हो गई हैं।

कुछ ही देर में स्टेडियम पहुंचेगी दोनों टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। कुछ ही देर में वह स्टेडियम पहुंच जाएगी। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद फाइनल में टक्कर होने वाली है।

अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था टाइट
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा में 6000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। ऐसे में मैच में किसी भी तरह की परेशानी फैंस को देखने को नहीं मिल सकती। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस पहुंचने लगे है।

सोनिया गांधी ने भी भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी भारत को दी शुभकामनाएं दी। एक वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने कहा, प्रिय टीम इंडिया, मैं सबसे पहले इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और टीम वर्क के लिए आपको बधाई देना चाहूंगी।

लगातार आपने देश का नाम रोशन किया है और हमें गर्व महसूस कराया है। पूरा देश आपके समर्थन में है। मैं आपको अपनी शुभकामनाएं भेजती हूं।

फाइनल मुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच चुके है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत कर कहा कि हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा है। उम्मीद है कि आज भारत ट्रॉफी उठाएगा।

फाइनल मैच से पहले आसमान में दिखेगा एयर शो
आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना के VVIP विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाएंगे। फाइनल मैच से पहले एक स्पेशल एयर शो भी होगा। यह इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब विश्व कप के फाइनल मैच से पहले फैंस एयर शो का लुत्फ उठा पाएंगे।

भारत का अहमदाबाद में वनडे रिकॉर्ड
भारतीय टीम का अहमदाबाद पर रिकॉर्ड अच्‍छा रहा है। भारत ने अहमदाबाद में पिछले पांच मैच लगातार जीते हैं। वैसे, भारत ने अहमदाबाद में कुल 19 मैच खेले, जिसमें 11 जीते जबकि 8 में शिकस्‍त मिली।

भारत का वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल में रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने चौथी बार वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल में प्रवेश किया है। भारत ने तीन बार वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल खेला, जिसमें दो जीत और एक हार का रिकॉर्ड रहा। 1983 में भारतीय टीम सबसे पहली बार फाइनल में पहुंची थी, जहां उसने वेस्‍टइंडीज को मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2003 में भारत दूसरी बार वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचा था। तब सौरव गांगुली के नेतृत्‍व वाली भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 125 रन की शिकस्‍त मिली थी। फिर 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्‍व में भारत ने तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल का सूखा समाप्‍त किया था। देखना दिलचस्‍प होगा कि भारत आज खिताब जीतने में सफल होगा या नहीं।

अरविंद केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर भारतीय टीम की फोटो शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं। अपनी ताकत दिखाओ, अपना सर्वश्रेष्‍ठ खेलो, जीत की लय बरकरार रखो और इतिहास बनाओ। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।

Related Articles

Back to top button