ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज:रुतुराज गायकवाड़ को फिर बना सकती है भारत का कप्तान….

टखने की इंजरी से जूझ रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब वर्ल्ड कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. हार्दिक पांड्या की ये इंजरी युवा भारतीय ओपनर रुतुराज गायकवाड़ की किस्तम खोल सकती है. दरअसल वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में गायकवाड़ को एक बार फिर भारत की कप्तानी मिल सकती है.

वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव का टूर्नामेंट के बाकी मैच खेलना तय है. ‘इंसाइडस्पोर्ट्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले ऐसा प्लान था कि सूर्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में भारती कमान सौंपी जाएगी, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद भारत के मुख्य खिलाड़ी रेस्ट पर होंगे, जिसमें सूर्या भी शामिल हो सकते हैं और हार्दिक को ठीक होने में करीब 6 हफ्तों का वक़्त लग सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, “आईडिया ये था कि सूर्या का रुतुराज गायकवाड़ कप्तानी करेंगे. अब अगर हार्दिक बहुत ज़्यादा मैच मिस करते हैं, तो सिलेक्टर उन्हें कप्तानी देने के बारे में सोच सकते हैं. हम इस बारे में अगले हफ्ते हार्दिक की फिटनेस का आंकलन करने के बाद फैसला करेंगे.”

भारतीय टीम के व्हाइट बॉल के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 2023 में खेली गई कई टी20 सीरीज़ मे भारत की कमान संभाली है, लेकिन उनका चोटिल होना गायकवाड़ के लिए रास्ता खो सकता है. ऐसे में गायकवाड़ को एक बार फिर भारत की कमान संभालने का मौका मिल सकता है. हाल ही में खेले गए एशियन गेम्स में गायकवाड़ ने पहली भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी और अपनी अगुवाई में टीम को गोल्ड जितवाया था.

Related Articles

Back to top button