नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया कैरेबियाई टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है।
तीन मैचों की होगी सीरीज
इसके बाद दोनों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हॉबर्ट में खेला जाएगा। दूसरा मैच एडिलेड और तीसरा मैच पर्थ में खेला जाएगा। ऐसे में टी20 के लिए एक बार फिर मिचेल मार्श को टीम का कप्तान चुना गया है।
फ्रेंचाइजी लीग से लौटना होगा वापस
साथ ही डेविड वार्नर, टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में जगह दी गई है। ऐसे में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ेगा। साथ ही पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ को सीरीज में आराम दिया गया है।
पहली बार घरेलू सीरीज की कप्तानी करेंगे मार्श
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि फरवरी के अंत में न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। मार्श पहली बार घरेलू सीरीज में कप्तानी करेंगे और उनके साथ काफी मजबूत टीम भी है। सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों के टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में खेलने को लेकर भी सचेत हैं।
डेजलवुड को मिली जगह
वनडे से आराम के बावजूद जोश हेजलवुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं होंगे। इस बीच वर्ल्ड कप से पहले उनके पास छोटे फॉर्मेट में खेलने के लिए वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एब्बॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा