AUS Vs WI:  ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिशेल मार्श बने कप्तान….

AUS Vs WI: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यों की टीम का एलान कर दिया है. ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस के अलावा मिचेश स्टार्क और स्टीव स्मिथ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्क लोड मैनेज करने के लिए इन खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है. हालांकि स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है.

हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान कौन संभालेगा. लेकिन मार्श को कमान मिलने के बाद अब यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वो भी वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी के दावेदारों में शामिल हैं. पिछले साल भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालते हुए नज़र आए थे.

रिपोर्ट की मानें तो इस बात की संभावना अधिक है कि पैट कमिंस ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएं. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में पैट कमिंस की वापसी तय मानी जा रही है. इस सीरीज से साफ हो जाएगा कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कमान कौन संभालेगा. स्टार्क भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे.

Related Articles

Back to top button