प्रशासन की निगरानी में ठाकुरद्वारा की दुकानों की नीलामी कराने की मांग

बाराबंकी। शहर स्थित श्री राम जानकी बड़ा ठाकुरद्वारा मंदिर न्यास के सचिव अजय सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मंदिर स्थित दुकानों की नीलामी प्रशासन की देखरेख में कराने की मांग की है। जिसके संबंध में उन्होंने एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है।जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में मंदिर के सचिव का आरोप है की दुकानों को हड़पने की साजिश के तहत उनके खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। जिसमें मंदिर के पुजारी को डरा धमका कर वहां से भगा दिया गया। फिर उसकी जगह पर बगैर दक्षता के एक पुजारी बैठा दिया गया है। आरोप है कि पूर्व के अध्यक्ष पवन कुमार भाई सुधर ने मंदिर की मूर्तियों के स्वर्ण आभूषण अपने पास रखे है। जिसके संबंध में दर्जनों बार लिखित एवं मौखिक अनुरोध किया गया है। लेकिन उन्होंने ट्रस्ट को आभूषण अभी तक वापस नहीं किए है। पत्र में इन आभूषणों को पूर्व अध्यक्ष से लेकर उनकी प्राचीनता की जांच कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही आरोप है कि स्थानीय दबंग माफिया किस्म के लोग एक साथ मिलकर मंदिर के अग्रभाग में निर्मित दुकानों पर कब्जा कर लेना चाहते है। बैंक में जमा दो खातों में लगभग 50 लाख रुपए को हड़प लेने का विचार बना रहे है। साथ ही पत्र में न्यास संपत्ति की पैमाइश कराकर घरौनी जारी कराए जाने की मांग की गई है। इस पत्र में महंत बीपी दास रमेश चंद्र कुरील सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर दर्ज है।

Related Articles

Back to top button