अधिवक्ताओं ने प्रभातफेरी निकालकर बस स्टैंड में लगाया जाम, की नारेबाजी

हमीरपुर : परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध स्थानांतरण की मांग को लेकर सोमवार को भी 21वें दिन अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही और अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को भी क्रमिक अनशन जारी रहा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रभात फेरी निकालकर बस स्टैंड में पांच मिनट के लिए जाम लगाकर प्रदर्शन। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेंद्रवीर सिंह चौहान व फूलसिंह कुशवाहा ने कहा कि 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार किया गया था। जो सफल रहा।

एक भी वादकारी अंदर नही जाने दिया गया। फिर भी न्यायालय में हजारों की संख्या में वादों का निस्तारण दिखाया गया जो फर्जी है। जिसकी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने अदालज में फर्जी निस्तारण किए जाने संबंधी उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्राचार किया गया तथा जांच की मांग की गई।सुबह से ही अधिवक्ता धरना स्थल पर पहुंचने लगे थे। सोमवार के क्रमिक अनशन में अधिवक्ता कृपाशंकर सिंह, शैलेंद्र सचान, भगवानदास दीक्षित, प्रताप जी, रणविजय, महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला, संदीप सिंह चंदेल, कृष्णबिहारी पांडेय, शैलेंद्र सिंह परिहार, सूरज शुक्ला, गोविंदराम द्विवेदी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button