बीडीओ नही दे रहे जारी आदेशो पर ध्यान

सांड के हमले से किसान घायल ,सी एच सी में भर्ती

ब्लाक प्रशासन की घोर लापारवाही के कारण किसान हो रहे घायल

मछरेहटा सीतापुर। अभी कुछ समय पहले मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर के द्वारा बैठक में समस्त खण्ड़ विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, विकास खण्ड की ग्राम पंचायत में घूम रहे हैं आवारा पशुओं को ग्राम प्रधान सचिव व ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ का नजदीकी गौशाला में भेजवाया जाए । किसानो को पशुओं के पालने के लिए जागरूक किया जाए और जारी योजनाओं की सम्बंधित अधिकारियों द्वारा किसानो को जानकारी दी जाए । जिससे जहां तक किसने की फसलों को बचाया जा सके, वहीं दूसरी तरफ आए दिन हो रही किसानों के साथ दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके, लेकिन जनपद सीतापुर के विकास खण्ड़ मछरेहटा में जिम्मेदाओं की लापरवाही के चलते प्रतिदिन किसान घायल हो रहे है । प्रकरण ब्लाक मछरेहटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिरचौड़ी के लगभग दो दर्जन ग्रामीण किसान ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को बीडीओ अरुण कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र आवारा पशुओं को पकड़वाने व गौशाला निर्माण को लेकर दिया था । मंगलवार को खंड विकास अधिकारी के निर्देशानुसार एडीओ पंचायत संदीप कुमार ग्राम सचिव रणविजय सिंह मिरचौड़ी ग्राम पंचायत में पहुंचकर प्रधान के साथ ग्रामीण किसानों से एक वार्ता बैठक की जिसमे ग्रामीण किसानों से कहा बुधवार सुबह 10 बजे ब्लाक द्वारा आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए कैटल कैचर के साथ टीम भेजी जाएगी जिसमे सभी लोग सहयोग करे एवं आवारा पशुओं को बांध कर रख लें।

घायल किसान के बेटे ने लगाया आरोप

बुधवार सुबह ब्लाक से कोई टीम ग्राम पंचायत मिरचौड़ी में आवारा पशुओं को पकड़ने नही आई ग्रामीणों ने जब अधिकारियों से बात की तो एडीओ पंचायत ने कहा कि सभी किसान मिलकर आवारा सांडो को पकड़ो ब्लॉक से कैटल कैचर भेजा जा रहा है ।
सांड को पकड़ते समय मिरचौडी गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र संत बक्स सिंह पर सांड ने हमला कर दिया जिससे किसान दोनो टांगे फट गई आनन फानन में उनके पुत्र विनोद सिंह ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा पहुंचाया इलाज चल रहा है। घायल किसान के पुत्र ने बताया कि सांड को पकड़ते समय गांव के अलावा ब्लॉक एवं पशु विभाग का कोई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित नही था ।

सीएचसी अधीक्षक डॉ कमलेश से जब घायल किसान की हालत जानी तो बताया कि घायल किसान के दोनो टांगो में बड़े बड़े घाव है भर्ती कर इलाज जारी है ड्रेसिंग के बाद एक्सरे कराया जायेगा फिलहाल घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है ।
इस संबंध में एडीओ पंचायत संदीप कुमार ने बताया की पशु पालन विभाग को सूचना दे दी गई है कैटल कैचर मंगवाकर जानवरो को पकड़वाया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button