युवती को अगवा करने की कोशिश, विरोध पर मारी गोली

मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार देर रात करीब तीन बजे एक युवती को अगवा करने के लिए चार युवक तमंचों से लैस होकर घर में घुस गए। परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे युवती के भाई, मां बाप गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिवपुरी गांव निवासी ग्रामीण की बेटी को करीब एक साल पहले दूसरे समुदाय का मुस्लिम नाम का युवक बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर परिवार को सौंप दी थी। जबकि आरोपित को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था। इसके बाद ग्रामीण ने अपनी बेटी की शादी संभल के गांव में कर दी थी। जबकि आरोपी भी जेल से जमानत पर छूट गया था।

युवती को अगवा करने को कोशिश
युवती के परिवार का कहना है कि बुधवार रात परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। रात करीब तीन बजे चार बदमाश चेहरे पर नकाब लगाकर घुसकर उन्होंने युवती की छोटी बहन को तमंचे के बल पर उठा लिया। उसे युवती के बारे में पूछताछ की। युवती ने शोर मचाया तो उसके मां बाप और भाई व बहन भी जाग गई। बदमाशों ने युवती को अगवा कर ले जाने की कोशिश की।

परिवार के विरोध करने पर आरोपित ने तमंचे से युवती के भाई के सीने में गोली मार दी। इसके बाद युवती की मां और बाप को भी गोली मार दी। फायरिंग की आवाज से आस पड़ोस के लोग जाग गए और उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वह जंगल की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। युवती के भाई की हालत गंभीर है। उसे रेफर कर दिया गया है।

युवती ने की बदमाश की पहचान
युवती की छोटी बहन ने बताया कि उसने एक बदमाश के चेहरे से नकाब खींच लिया था। युवती ने उसकी पहचान मुस्लिम के रूप में की है।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पीड़ित परिवार व गांव वालों से पूछताछ की। उनका कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।

Related Articles

Back to top button