अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में गुरुवार को होली खेलने को लेकर छात्रों में विवाद हो गया। होली खेलने के लिए एकत्रित हुए हिंदू छात्रों पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। इससे यूनिवर्सिटी परिसर का माहौल गरमा गया। हिंदू छात्रों के समर्थन में भाजपाई भी सिविल लाइन थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पीड़त छात्र की तहरीर पर दस आरोपितों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एएमयू में एमए (अंतिम वर्ष) की पढ़ाई कर रहे हाथरस के प्रकाश टैक्सटाइल कालोनी निवासी छात्र नेता आदित्य प्रताप सिंह ने बुधवार को यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स मैदान में होली खेलने के लिए प्राक्टर से अनुमति मांगी थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नए स्थान पर होली खोलने की अनुमति से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि जैसे छात्र खेलते आए हैं वैसे ही खेलें।
छात्र नेता ने बुधवार की रात होली खेलने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट भी प्रसारित कर दी। इसकी जानकारी पर मुस्लिम छात्रों ने रात में ही प्राक्टर कार्यालय पहुंच कर होली खेलने का विरोध किया। इससे कैंपस का माहौल तनाव मय हो गया। माहौल को देखते हुए प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने गुरुवार को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों व छात्र नेता आदित्य समेत तीन को कार्यालय बुला लिया।
करीब डेढ़ घंटे बाद आदित्य अधिकारियों को चमका देकर होली खेलने के लिए इंजीनियरिंग कालेज पहुंच गए। वहां पहले से ही बड़ी संख्या में विरोधी छात्र मौजूद थे। आरोप है कि होली खोलने का विरोध करते हुए विरोधी दल ने हिंदू छात्रों पर हमला कर दिया। आदित्य सहित कई छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
छात्रों ने भाग कर जान बचाई । हमलावरों पर मुकदमा को लेकर सिविल लाइन थाने देर शाम तक हंगामा चला। प्राक्टोरियल टीम से छात्रों क थाने में नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने आदित्य की तहरीर पर जैद शेरवानी, जकी उर रहमान सहित दस छात्रों के खिलाफ मारपीट, चौथ वसूली, हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने आदि आरोपों में मुकदमा पंजीकृत किया है।