उन्नाव । फीस और घर के काम के लिए एटीएम से रुपये निकालने गई छात्रा का एटीएम कार्ड बदलकर 10 बार में एक लाख रुपये निकाल लिए गए। मैसेज आने पर घटना की जानकारी हुई। कोतवाली पहुंची छात्रा ने तहरीर दी है।
दही थानाक्षेत्र के टीकरगढ़ी गांव निवासी कान्हा यादव की बेटी दिव्या ने तहरीर में कहा है कि वह शहर के एक काॅलेज में पढ़ती है। फीस जमा करने के लिए उसने शनिवार को पिता का एटीएम लिया और शहर के बस स्टाॅप के पास पीएनबी के एटीएम बूथ पर पहुंची। वहां पहले से दो युवक मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वह एटीएम सही कर रहे हैं। उन्होंने जांच के लिए उसका कार्ड लिया और पिनकोड भी पूछ लिया। एटीएम कार्ड मशीन में लगाया और उसे 10 हजार रुपये निकालकर दे दिए।
बाद में टप्पेबाजों ने उसका कार्ड बदल दिया। बताया कि अभी इतने ही रुपये निकलेंगे। छात्रा कार्ड और 10 हजार रुपये लेकर घर आ गई। कुछ देर बाद उसके पिता के मोबाइल पर 10 बार में 10-10 हजार कर एक लाख रुपये निकालने का मैसेज पहुंचा तो वह परेशान हो गई। पिता ने एटीएम कार्ड चेक करने के लिए कहा तो वह दूसरा निकला। पीड़िता पिता के साथ सदर कोतवाली पहुंची और पूरी जानकारी देने के साथ तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर टप्पेबाजों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है