खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय फ्लैग फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय फ्लैग फुटबॉल में रजत पदक जीता

कांसगंज । जिले के ए कॉलेज की खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय फ्लैग फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय फ्लैग फुटबॉल में रजत पदक जीता।
अर्चना शर्मा को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जिमखाना मैदान पर आयोजित राष्ट्रीय फ्लैग फुटबॉल महिला प्रतियोगिता के ए कॉलेज, कासगंज की छात्राओं ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया एवं रजत पदक जीता। साथ ही साथ के कॉलेज कासगंज की छात्रा अर्चना शर्मा को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब मिला। जिससे वे न केवल अपने प्रतिष्ठित केए कॉलेज, जिला कासगंज एवं उत्तर प्रदेश राज्य का गर्व बढ़ाया, बल्कि समर्थन और संघर्ष की मिसाल भी प्रस्तुत की है। उनकी उपलब्धि ने महिलाओं के खेल में महत्वपूर्ण पैमाने पर प्रेरित किया है, जो सिर्फ़ साहस, मेहनत और संकल्प से संभव हुआ है।”कासगंज की बेटियाँ, अमेरिकन फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, और देश का नाम रोशन कर रहीं है! उन्होंने अपने मेहनत और परिश्रम राष्ट्रीय फ्लैग फुटबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर पूरे भारत की प्रशंसा अपने नाम ली। यह साबित करता है कि साहस, संघर्ष और संकल्प से कोई भी मुश्किल हालात को पार किया जा सकता है। इन युवाओं ने न केवल खुद को, बल्कि सबको प्रेरित किया है कि हम भी अपने सपनों की फुर्ती के लिए प्रतिबद्ध रहें।”

राष्ट्रीय फ्लैग फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुरुष की टीम सेमी फाइनल में कर्नाटक से 14-12 से हारी। इस हार के बाद छटवा स्थान के लिए उत्तर प्रदेश पुरुष टीम का मुकाबला दिल्ली से हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश पुरुष फ्लैग फुटबॉल टीम ने दिल्ली फ्लैग बॉल टीम को 8-0 से पराजित कर पूरे भारतवर्ष में छटवां स्थान प्राप्त किया। इस मैच में प्रशांत ने टच डाउन करके टीम को 6-0 से बढ़त दिलाई। उसकी कुछ ही देर बाद सनी यादव ने टीम को 2 अंक एक्स्ट्रा पॉइंट के नाम दिला कर जीत को पक्का कर लिया।

वहीं उत्तर प्रदेश फ्लैग फुटबॉल महिला टीम ने मीनू धनगर की कप्तानी में सेमीफाइनल में कर्नाटक को 24-00 से पराजित किया। जिसमें अर्चना शर्मा, मोनम एवं दिशा ने 1-1 टचडाउन करके यह जीत हासिल करवाई। वहीं डिफेस में अपनी भूमिका निभाते हुए माला राजपूत, सुधा, विमलेश, राखी, सरिता एवं स्वाति सिंह ने प्रतिद्वंदी टीम कर्नाटक को एक भी टचडाउन नहीं करने दिया। फ्लैग फुटबॉल महिला का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान टीम का हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश महिला फ्लैग फुटबॉल टीम राजस्थान से 13-12 से पिछड़ गई।

इस राष्ट्रीय फ्लैग फुटबॉल प्रतियोगिता से भारत की पुरुष एवं महिला टीम बनाई जा रही है। जोकि अक्टूबर में मलेशिया में होने जा रही एशियाई फ्लैग फुटबॉल प्रतियोगिता मे भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में अगर भारत की फ्लैग फुटबॉल टीम पहले 8 स्थान में आती है तो टीम विश्व अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन
सचिव,
उत्तर प्रदेश फ्लैग फुटबॉल संघ
एवं विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग, के ए पीजी कॉलेज कासगंज

Related Articles

Back to top button