हाजी अली अब्बास के इन्तिकाल पर लोगों ने जताया दुःख ।

जैदपुर बाराबंकी। ज़ैदपुर कस्बे के मोहल्ला चोहट्टा निवासी सामाजिक और लकड़ी के बड़े व्यवसायी हाजी अली अब्बास आरामशीन वाले का हार्ट अटैक पड़ने से इन्तिकाल हो गया। हाजी के देहांत की खबर सुनते ही भारी संख्या में उनके जानने वाले लोग घर पहुंचे थे। जिनकी मिट्टी मोहल्ला बड़ापुरा में स्थित कब्रिस्तान में हुई थी।

लेकिन हाजी अली अब्बास इतनी बड़ी शख्सियत थी इस बात का अंदाजा उनकी मिट्टी में लोगों की उमड़ी भीड़ से पता चला। हज़ारों की संख्या में लोग नमाज़ जनाज़ा की मिट्टी में शामिल हुए। हाजी अली अब्बास की खूबी थी कि वह हर गरीब अमीर को पहले सलाम कर ख़ैरियत पूछते थे। और कस्बे के सामाजिक कार्यो में बढ़ कर हिस्सा लेते थे। हाजी के बेटे अकील अब्बास ने बताया कि हाजी अली अब्बास की मिट्टी में जिले के हर कस्बे के साथ अन्य जिलों से भी लोग मिट्टी में शामिल होने के लिए आए हुए थे।

Related Articles

Back to top button