एसएसपी ऑफिस में डॉक्टर ने पी ली जहर की दो शीशी, सीन देख कर हैरान रह गए पुलिसकर्मी

बरेली। मुकदमों से तंग चिकित्सक सोमपाल सिंह ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस में जहर पी लिया। अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई गई है। घटनाक्रम के बाद इज्जतनगर थाना पुलिस सक्रिय हुई।

इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि संसार सिंह, दुष्यंत सिसौदिया, बाबू खां, सुरजीत सिंह, रेशमा, शिवी शर्मा, चारू शर्मा, अंजलि व नीरू के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई।

आरोप है कि इन सभी ने वसूली के लिए चिकित्सक पर झूठे मुकदमे पंजीकृत कराए थे। चिकित्सक सोमपाल सिंह का ओम नाम से क्लीनिक है। बुधवार सुबह वह शिकायती पत्र लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। कोई कुछ समझ पाता कि अचानक से उन्होंने दो शीशी जहर पी लिया।

कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। कई उल्टियां होने पर जब सोमपाल बोलने की स्थिति में आए तब पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

कहा कि आरोपियों ने अवैध वसूली की नीयत से छह मुकदमे लिखा दिए। इससे वह परेशान हैं। एक-एक रुपये का मोहताज हो गए हैं। कोई विकल्प न बचने पर यह कदम उठाया।

चिकित्सक का आरोप है कि संसार सिंह से 3.33 लाख रुपये उधारी के लेने हैं। रुपये वापस मांगे तो उसने अपने साथियों के सहयोग से मुकदमे पंजीकृत कराए। जेल भिजवाने की धमकी देकर 52 हजार पांच सौ रुपये वसूल लिए।

Related Articles

Back to top button