एसडीएम के निर्देश पर बांट माप विभाग ने छापा मारकर पकड़ा घटतौली का खेल

बाराबंकी। जिले के बांट माप विभाग निरीक्षक वीरेंद्र कुमार बहुगुणा व हैदरगढ़ स्टाप के पवन द्विवेदी ने गुरुवार सुबह हैदरगढ़-महराजगंज सड़क स्थित केल्हनुआ गांव के सामने सुरेश कुमार मिश्रा खाद भंडार पर छापा मारा। यहां चोकर भारी संख्या में गोदाम में मिला। इस दौरान चोकर की दो बोरियों की तौल कराई गई। जिसमें एक बोरी 44 किलो 900 ग्राम व दूसरी बोरी 44 किलो 975 ग्राम निकली ।

वही चोकर की बोरी में वजन 48 किलो लिखा हुआ था। जिसमें 3 किलो से ऊपर चोकर कम वजन मिला। जिस पर मिश्रा खाद भंडार को चलानी नोटिस अधिकारियों ने दी। यहां वीरेंद्र कुमार बहुगुणा ने बताया की अमेठी जिला के जगदीशपुर के फ्लोर मिल व रामा ब्रांड को नोटिस कार्रवाई के लिए दी जाएगी। बताया कि चोकर बोरी पर तारीख व रेट भी नहीं लिखे गए थे। बताया कि दुकानदार को चलानी नोटिस दी गई है और चालान कितने का होगा यह हमारे जिले के अधिकारी तय करेंगे ।

वही अमेठी जिले के जगदीशपुर के फ्लोर मिल कंपनी को नोटिस भेजी जाएगी। यह घट तौली का खेल बड़े पैमाने पर हैदरगढ़ क्षेत्र में काफी दिनों से चल रहा था और क्षेत्र के पशुपालक विभिन्न खाद की दुकानों पर चोकर लेने जाते थे तो घटतौली के शिकार हो रहे थे। इस मामले की शिकायत कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों ने कल रात उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ अनुराग सिंह से की गई थी। जिस पर उन्होंने बाट माप विभाग को आदेशित करके छापा डालने के लिए आदेश किया था।

Related Articles

Back to top button