डीएम के निर्देश पर जल संस्थान के अफसर पानी की समस्या को दुरूस्त कर पानी की सप्लाई की शुरू..

उरई। चार नलकूप और एक पानी की टंकी होने के बाद भी दस हजार की आबादी वाले उमरारखेरा में पेयजल संकट की समस्या को किया प्रकाशित। इसके बाद खबर को संज्ञान में लेकर अफसर हरकत में आए। डीएम के निर्देश पर जल संस्थान के अफसर पानी की समस्या का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान खराब पड़े पाइपों को दुरूस्त कर पानी की सप्लाई शुरू की गई। क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनकर अफसरों ने नलकूपों को पर्याप्त आपूर्ति देने के लिए बिजली विभाग को पत्र भी लिखा है।

शहर के मोहल्ला उमरारखेरा में करीब 13 करोड़ की लागत से चार नलकूप और टंकी 2019 में स्थापित की गई थी। लेकिन, टंकी में बिजली कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र से दे दिया गया। इस कारण बिजली नहीं आने से पेयजल संकट लोगों के सामने खड़ा रहता है। इस समस्या की शिकायत बाशिंदे कई सालों से कर रहे थे। इस मुद्दे को अमर उजाला ने रविवार के अंक में चार नलकूप, एक टंकी फिर भी दस हजार आबादी प्यासी शीर्षक से प्रकाशित किया।

इसके बाद अफसर हरकत में आए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से जानकारी ली। ट्रांसफार्मर की कई जगह से तार खराब थे। उसे हटवाने के निर्देश दिए गए। एक नलकूप में तकनीकी खराबी आई थी, उसे सही कराया। इसके अलावा खराब पड़े पाइपों को दुरूस्त कर दोपहर से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई।

अधिशासी अभियंता विकास चौहान ने बताया कि इस समस्या से निजात के लिए कई बार प्रयास किए गए। जल निगम और बिजली विभाग को पत्र लिखे गए हैं। इसके बाद भी कोई काम नहीं हुआ। फिर से बिजली विभाग को पत्र लिखा है। बिजली समय पर देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कनेक्शन को बदलने की मांग की गई। होली के त्योहार पर सभी को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा। इसके लिए इंतजाम कर लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button