मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों ने जांच के बाद दी निशुल्क दवा…

सिद्धार्थनगर। रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में सर्दी, जुकाम, बुखार के ज्यादा मरीज आए। चिकित्सकों ने जांच के बाद निशुल्क दवा दी। इसके अलावा बदलते मौसम के प्रति सचेत करते हुए सेहत से संबंधित सलाह भी दिया।

तिलौली प्रतिनिधि के अनुसार मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटा में डॉ. राजेश कुमार सिंह ने मरीजों का इलाज किया। दो बजे तक 20 मरीज देखे गए। इस बीच बुखार, सर्दी, जुकाम के अधिक मरीज आए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छितौनी में डॉ. अमर कुमार चौधरी के देखरेख में 24 मरीज देखे गए।

पकड़ी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी लालपुर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। डाॅ. पुनीत कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई कुल 58 मरीज देखे गए। इस दौरान बुखार, सुगर, वीपी, सांस फूलने जैसी बीमारी के मरीजों का जांच कर दवा दी गई। बचाव से संबंधित सलाह दी गई।

भनवापुर प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी तरहर व बिजौरा में स्वास्थ्य मेला में कुल 68 मरीजों का इलाज कर दवाएं दी गई। पीएचसी तरहर में डॉ. बीके सिंह ने 22 मरीजों का जांच कर दवा देने के साथ ही सुझाव दिए। डॉ. बीके सिंह ने बताया कि इस समय मौसम परिवर्तन के कारण बुखार, खांसी, जुकाम, जोड़ों का दर्द व अस्थमा के मरीज ज्यादा आ रहे है। राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में डॉ. अनुराग मिश्रा 16 मरीजों को जांच कर जरूरी औषधि दी। पीएचसी बिजौरा में डॉ. हनुमंत लाल मिश्रा ने 30 मरीजों का जांच कर दवाएं दी। इस दौरान अजय पांडेय, अंबुज श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, लल्ला प्रसाद, प्रिंस पांडेय, रवींद्र कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button