नई दिल्ली। यामी गौतम की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल-370’ बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से भाग रही है। क्रैक और तेरी बातों में ऐसा उलझा जैसा सहित कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सफलता का एक नया इतिहास लिखने की तैयारी में बैठी है।
दो फीमेल लीड्स एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियामणि ने आर्टिकल-370(Article 370) की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। अन्य फिल्मों को मुकाबले वर्किंग डेज पर भी आर्टिकल-370 ने बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। सोमवार के बाद इस फिल्म पर मंगलवार को भी कृपा बरसी और मूवी ने एक अच्छा कारोबार किया।
मंगलवार को आर्टिकल 370 के खाते में आए इतने करोड़
यामी गौतम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी हैं, जो अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं। यही वजह है कि लोग एक्ट्रेस को अलग-अलग किरदार में पसंद कर रहे है और मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है।
आर्टिकल 370 ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ की कमाई की थी और इसी आंकड़े के साथ मंगलवार को भी ‘आर्टिकल-370’ मजबूती से टिकी रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया है।
आर्टिकल 12 डेज कलेक्शन
पहला दिन – 5.9 करोड़ रुपए
दूसरा दिन – 7.4 करोड़ रुपए
तीसरा दिन – 9.6 करोड़ रुपए
चौथा दिन – 3.25 करोड़ रुपए
पांचवा दिन – 3.3 करोड़ रुपए
छठा दिन – 3.15 करोड़ रुपए
सातवां दिन – 3 करोड़ रुपए
आठवां दिन – 3 करोड़ रुपए
नौंवा दिन – 5.5 करोड़ रुपए
दसवां दिन – 6.5 करोड़ रुपए
ग्याहरवा दिन – 1.75 करोड़ रुपए
बारहवां दिन – 1.75 करोड़ रुपए
टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 54.35 करोड़ रुपए
12 दिनों के अंदर आर्टिकल 370 का हुआ कितना कलेक्शन
कश्मीर से आर्टिकल-370 क्यों हटाया गया था, इस कहानी को विस्तार से बताती यामी गौतम और प्रियामणि की फिल्म ने 12 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 54.35 करोड़ तक का किया है। आदित्य धर की इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 62 करोड़ तक पहुंच चुका है।
इंडिया के अलावा आर्टिकल-370 वर्ल्ड वाइड जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। दुनियाभर में इस फिल्म का कलेक्शन 73.05 करोड़ तक पहुंच चुका है। आपको बता दें कि आर्टिकल 370 को टक्कर देने के लिए इस हफ्ते शुक्रवार को अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’रिलीज हो रही है।